छात्र-किसान सहित कुल सोलह की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

छात्र-किसान सहित कुल सोलह की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

Hindi Samachar/Chandauli

चन्दौली में छात्र-किसान सहित कुल सोलह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिनमें आधा दर्जन महिला व 10 पुरुष हैं।
सांकेतिक- सोशल मीडिया फोटो

चन्दौली। आज स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त परिणाम में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें से 06 महिला तथा 10 पुरूष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है।

चार विद्यार्थी भी हुए कोरोना मरीज

इनमें से 01 स्वास्थ्य विभाग मेडिकल आफिसर, 01 पुलिस विभाग, 01 प्राईवेट डाक्टर, 01 प्राईवेट ड्राईवर, 03 किसान, 01 अध्यापक, 01 होमगार्ड, 02 गृहणी, 01 प्राईवेट जाॅब व 04 विद्यार्थी से संबंधित है। 

नियामताबाद ब्लॉक में सबसे अधिक मिले पॉजिटिव

जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 3, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र के 01 व ग्रामीण क्षेत्र के 03, डीडीयू नगर के 02, नियमताबाद के 04, सकलडीहा के 01 रहने वाले है। 1 व्यक्ति जनपद बलिया व 1 वाराणसी से संबंधित है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। 

 अब तक कोविड-19 के हुए 4718 केस 

कोविड-19 के जाॅच हेतु आज कुल 1259 नमूने संग्रहित किये गए। जबकि 4 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 4718 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 132 है। 4527 स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 59 मृत्यु हो चुकी है।

👉👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।