पुलिस को बड़ी कामयाबी: शराब बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद

पुलिस को बड़ी कामयाबी: शराब बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद

 Hindi Samachar-Bihar

बिहार राज्य के दुर्गावती थाना क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के केमिकल सहित उपकरण बरामद किया है।

यूपी के चन्दौली से भी जुड़ा है कनेक्शन



Purvanchal News Print

दुर्गावती ( कैमूर )। क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के केमिकल सहित उपकरण बरामद किया है। 

पुलिस ने इस मामले में हरबलमपुर गांव निवासी राजू यादव, शिवशंकर यादव तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के ईसिया गांव निवासी अजय सिंह पटेल एवं यूपी चंदौली जिला के शाहबगंज थाना के तियरा गांव निवासी मनोज जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।



प्रेस वार्ता के दौरान एसपी कैमूर दिलनवाज अहमद ने बताया कि छापेमारी मे पुलिस ने दो मोबाइल, ट्रैक्टर ट्राली पर बक्सा नुमा ट्राली घर बना कर नकली शराब तैयार किया जा रहा था । टाटा मैजिक जिसके छत में बाक्स बनाकर परिवहन किया जाता था।


एक टाटा इंडिका कार, एक बाइक, नकली शराब बनाने के सामान, 4250 खाली बोतल,  पैक करने वाले ढक्कन 6469, बोतल पर चिपकाने वाला ब्लू लाइन देशी शराब मसाला प्रिंटेड पेप रेपर 11236 ,ढक्कन सिल करने वाला  स्टीकर 3 बंडल,  शराब में अल्कोहल की मात्रा जांच करने वाला अल्कोहल मीटर एक,बड़ा खाली जार 02 जिसमें नल लगा हुआ।                                                         साथ ही दो बड़ा मल्टी स्परीट जार, बोतल पैक करने वाला आरीनुमा चाकू एक,11 कुट कार्टून 12पीस, पानी वाला जार 11 ,दो केमिकल बोतल, तैयार हुआ माल कुल 1782 सीलबंद देसी शराब बोतल प्रत्येक की मात्रा 200ml कुल मात्रा 3564 लीटर200 एमएल बरामद किया गया है। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरबल्लम पुर गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा छपेमारी की गई तो शिवशंकर यादव के खलिहान में एक संदिगध व्यक्ति मिला । जिसकी तलासी करने पर पुआल मे छिपा कर रखे दो तीन कार्टून देशी  शराब बरामद किया गया। 

जिस पर ब्लू लाइम देशी शराब उत्पादक लॉर्ड्स डिलवरीलरी नंदगंज गाजीपुर बताया कि यूपी से देसी शराब उत्पादक डिलीवरी नंदगंज गाज़ीपुर लाकर बिहार में शराब को बेचते थे।  और गहराई से पूछताछ करने पर अन्य द्वारा पुआल में रखे भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया।

 मौके पर मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार एसआई बिरेंद्र कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहे।

....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्र)