काफी दिनों से जेल में बंद युवक को जेलर की अपील पर मिली जमानत

काफी दिनों से जेल में बंद युवक को जेलर की अपील पर मिली जमानत

Hindi Samachar/चंदौली

 वाराणसी चौकाघाट जेलर की अपील पर लम्बे समय से धारा 151 के तहत बंद सकलडीहा कस्बा के एक युवक को एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई, उसके परिजन काफी खुश हैं। 

फाइल फोटो

सकलडीहा/चन्दौली। वाराणसी चौकाघाट जेलर की अपील पर लम्बे समय से धारा 151 के तहत बंद सकलडीहा कस्बा के एक युवक को सोमवार को एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई, उसके परिजन काफी खुश हैं। 

इस दौरान डेमोक्रेटिक बार के संरक्षक अजय कुमार सिंह सहित अधिवक्ताओं ने युवक को सुधरने का नसीहत देते हुए परिवार का सम्मान करने का हिदायत दिया।

ज्ञातव्य हो कि कस्बा निवासी नीरज सिंह पिता की मौत के बाद भूमि को लेकर अक्सर परिवार में विवाद करता था। परिजनों की शिकायत पर 7 नवम्बर 2020 को कोतवाली पुलिस ने धारा 151 के तहत एसडीएम न्यायालय भेज दिया गया। जहां से उसे चौका घाट भेज दिया गया। 

चौका घाट से पूर्व क्वारन्टीन सेंटर रखा गया था। कई बार एसडीएम न्यायालय तारीख पर आने के बाद भी जमानत नहीं मिलने पर वापस लौटकर जेल चला जाता रहा। 

सोमवार को चौकाघाट जेलर द्वारा परिवार में कोई नहीं होने का हवाला देते हुए निजी मुचलके पर छोड़ने की अपील किया था। डेमोक्रेटिक बार के संरक्षक अजय कुमार सिंह व अधिवक्ताओं की तत्परता से युवक को एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई। अधिवक्ताओं ने युवक को परिवार का सम्मान व शांति व्यवस्था बनाये रखने का हिदायत दिया, ताकि भविष्य में दुबारा जेल न जाना पड़े।

👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।