गुल्ला टूटने से दो दिनों से बाधित सकलडीहा-चंदौली मार्ग से पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटवाया

गुल्ला टूटने से दो दिनों से बाधित सकलडीहा-चंदौली मार्ग से पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटवाया

Hindi Samachar/चन्दौली

गुल्ला टूटने से दो दिनों से बाधित सकलडीहा-चंदौली मार्ग से कोतवाली पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटवाया दिया,क्यूंकि आज एसपी चन्दौली क्षेत्र में दौरे पर आने वाले थे।

सांकेतिक फोटो

सकलडीहा/चंदौली। यहां कस्बा में गुल्ला टूटने से सकलडीहा-चंदौली मार्ग दो दिनों से बाधित हो गया था, आज कोतवाली पुलिस ने जेसीबी से उसे हटवा कर रास्ता साफ करवाया।

 खबर के मुताबिक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रविवार को कस्बा में नाला निर्माण के लिये गिट्टी लादकर आ रही ट्रक का गुल्ला टूट गया था। जिसके कारण सोमवार को दोपहर तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। 

एसपी चन्दौली अमित कुमार  के क्षेत्र में जाने से पहले कोतवाली पुलिस ने जेसीबी लगवाकर ट्रक हटवाकर आवागमन शुरू कराया। इसके पूर्व दौरान सकलडीहा चंदौली मार्ग पर दो दिनों तक आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने ओवर लोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया।

बताते हैं कि बीते ग्यारह माह से सकलडीहा कस्बा में नाला निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। रविवार को सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव डीएम से मुलाकात के बाद ठेकेदार द्वारा गिट्टी गिराने के लिये ट्रक भेजा गया। 

टिमिलपुर गांव के समीप ट्रक का अचानक गुल्ला टूट जाने से सड़क के बीचों बीच फस गई। आज की सुबह वाहनों की लम्बी कतार दोनों तरफ लग गया। पुलिस अधीक्षक का क्षेत्र में दौरा होने के कारण कोतवाली पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ट्रक को रास्ते से हटवाकर आवागमन शुरू कराया। 

इस दौरान स्कूल जाने वाले छात्र, मरीज, एम्बुलेंस व वाहन स्वामी आदि ग्रामीणों को काफी दिक्कत उठाना पड़ा। नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने की मांग उठाया। इस बावत कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि ट्रक को रास्ते से हटवाकर आवागमन शुरू करा दिया गया है।

👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।