दुर्गावती नदी पुल के समीप ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

दुर्गावती नदी पुल के समीप ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

 Hindi Samachar- कैमूर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेल मंडल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती नदी पुल संख्या 675 एवं पोल संख्या 630/30 के समीप अज्ञात ट्रेन से गिरकर लगभग 55 वर्षीय अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। 

ट्रेन से गिरकर मौत, फोटो-pnp

Purvanchal News Print

दुर्गावती (कैमूर)/डीडीयू। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे रेल मंडल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती नदी पुल संख्या 675 एवं पोल संख्या 630/30 के समीप अज्ञात ट्रेन से गिरकर लगभग 55 वर्षीय अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। 

उक्त व्यक्ति नीला रंग का जैकेट और कमर में लूंगी पहन रखा था। आसपास के ग्रामीणों की नजर जब गिरे व्यक्ति के ऊपर पड़ा तो लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गया और स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस जीआरपी को इसकी सूचना दी।

 सूचना मिलने के घंटों विलंब से पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए डिहरी ऑन सोन भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति का निशक्त नहीं हो पाया है।

....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)