किसानों के समर्थन में उतरे मनरेगा मजदूर, कृषि बिल को रद्द करने की मांग उठाई

किसानों के समर्थन में उतरे मनरेगा मजदूर, कृषि बिल को रद्द करने की मांग उठाई

Hindi Samachar- वाराणसी

दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे धरने के समर्थन में मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े कई संगठन और गांवों के मजदूर-किसानों ने प्रदर्शन कर कृषक विरोधी तीन कानूनों को रद्द करने की मांग किया। 

कृषि बिल का विरोध, फोटो-pnp

Purvanchal News Print

 रोहनिया/जंसा( वाराणसी)। दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे धरने के समर्थन में मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े कई गांवों के मजदूरों ओर किसानों ने प्रदर्शन कर किसान विरोधी तीनों कानून रद्द करने की मांग किया।

 ज्ञात हो कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली से जुड़े सीमाओं पर प्रदर्शन कर किसान विरोधी तीन कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से जमे हुए हैं। 

किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए गुरुवार को मनरेगा मजदूर भी किसानों के आंदोलन के समर्थन में आराजी लाइन क्षेत्र के दीनदासपुर, बसंतपुर, टोडरपुर, असवारी व नियेशीपुर गाँव में प्रदर्शन कर रहे है ।

प्रदर्शन का नेतृत्व मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनु पटेल ने किया और कहा कि जबतक किसान विरोधी तीनों कानून रद्द नही किये जाते तब तक मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े तमाम गांव के मजदूर किसानों के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करते रहेंगे।