संपत्ति लिखवाने का दिया जा रहा था दबाव, पीड़िता थाने पहुंच लगाई न्याय की गुहार

संपत्ति लिखवाने का दिया जा रहा था दबाव, पीड़िता थाने पहुंच लगाई न्याय की गुहार

Hindi Samachar-kaimur

ग्राम धनीहारी निवासी नूतन देवी पिता सुदामा अहिर ने दुर्गावती थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा-संपत्ति लिखवाने का नाजायज दबाव दिया जा रहा है।
पुलिस से न्याय की गुहार, फोटो-pnp

दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनीहारी निवासी नूतन देवी पिता सुदामा अहिर ने दुर्गावती थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि संपत्ति लिखवाने का दिया जा रहा है दबाव। न्याय की गुहार लगाई है।

दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरैली निवासी रघुनाथ सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह  के साथ सन 2004 में हिंदू रिती रिवाज के तहत शादी हुई थी। 

नूतन देवी अपने दूसरी माता की इकलौती संतान है जो इनकी माता स्वास्थ्य विभाग से रिटायरमेंट है। नूतन की शादी के बाद कुछ दिन तक जीवन यापन खुशमय बीतता रहा । लेकिन बीच-बीच में ससुराल वाले इनके ऊपर प्रताड़ित एवं दबाव बनाने लगे कि अपनी माता की जमीन संपत्ति को पति के नाम से लिखवा दो।

 जिसका विरोध पीड़िता ने बार-बार करती रही। लेकिन ससुराल वाले पीड़िता की एक भी नहीं सुने उक्त पीड़िता के माता स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करके जमीन जायदाद बनाई है जिसको उसके ससुराल वाले बार-बार प्रताड़ित करते हुए दबाव बनाते हैं कि अपनी मां की संपत्ति को लिखवा दो।
 जिसका विरोध करते हुए नूतन ने कई बार नजरअंदाज करते रही  लेकिन ससुराल वाले सभी हदों को पार करते हुए पीड़िता को घर से निकाल दिए।

 लेकिन उक्त पीड़िता ने तब भी नहीं मानी और अपने पति के घर जाती रही लेकिन हद तो तब हो गई जब पीड़िता को उसके ससुर ही घसीट कर मारपीट किया एवं जान मारने का धमकी दे डाली। ससुराल वाले कहे कि जब तक अपनी माता की सारी संपत्ति लिखवा नहीं लाओगी तब तक इस घर में तुम्हें रहने नहीं दिया जाएगा। 

पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता ने बताई थी अगर शासन प्रशासन से न्याय नहीं मिलता है तो मैं आत्महत्या करने को मजबूर एवं विवश हो जाऊंगा ।
......(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)

👉👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।