Hindi Samachar-chandauli
जनपद के विकास खंड सकलडीहा के धुसखास गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का चन्दौली डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने निरीक्षण किया।
![]() |
शौचालय निर्माण की जानकारी लेते डीपीआरओ चन्दौली, फोटो-PNP |
सकलडीहा/चन्दौली। जनपद के विकास खंड सकलडीहा के धुसखास गांव में बुधवार को निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय को लेकर चन्दौली डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने निरीक्षण किया। शौचालय निर्माण के बाबत ग्राम प्रधान विजय मिश्रा से जानकारी ली।
शासन के निर्देश पर प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। लेकिन अभी तक धूसखास गांव में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में जमीन की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
इसको ध्यान में रखते हुए बुधवार को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने गांव में पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान पूर्व में बने पुराने सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का मरम्मत कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौतम ,ग्राम प्रधान विजय मिश्रा, जैनेंद्र धर दुबे, अमित मिश्रा, अजय मिश्रा, दशरथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।