Hindi Samachar/चन्दौली
मंडलायुक्त वाराणासी दीपक कुमार ने अलीनगर- सकलडीहा मोड के पास तीन वर्ष से अधर में लटके महिला थाना के निर्माणाधीन भवन का उदघाटन किया।

निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त वाराणसी

डीडीयू नगर/चन्दौली। मंडलायुक्त वाराणासी दीपक कुमार ने अलीनगर- सकलडीहा मोड के पास तीन वर्ष से अधर में लटके महिला थाना के निर्माणाधीन भवन का उदघाटन किया।
अलीनगर स्थित इस निर्माणाधीन महिला थाना के भवन का शनिवार को मंडलायुक्त वाराणासी ने निरीक्षण कर अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द भवन तैयार कर हैंडओवर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें आने वाली समस्याओं के बाबत प्रार्थना पत्र लिखकर तत्काल मेरे यहाँ प्रेषित किया जाए।
बता दें कि जनपद में महिला थाना का भवन कहीं भी नहीं है। अस्थाई तौर पर अलीनगर थाने परिसर में महिला थाना का संचालन किया जा रहा है। सकलडीहा मोड के पास महिला थाना का भवन निर्माणाधीन है।
जो लगभग तीन वर्षों से अधर में लटका हुआ है। जिसका मंडलायुक्त ने शनिवार को महिला थाना के निर्माणाधीन भवन के अंदर मेस, बैरक, शौचालय सहित सभी कक्षो का निरीक्षण के वक्त अधीनस्थों से विस्तृत जानकारी ली।
कहा- भवन को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो इसके लिए प्रार्थना पत्र भेजें। जिसको जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।