कर्मनाशा बाजार के समीप ट्रक में घुसी कार एक महिला घायल

कर्मनाशा बाजार के समीप ट्रक में घुसी कार एक महिला घायल

Hindi Samachar/कैमूर

कर्मनाशा बाजार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक ट्रक  में कार घुस गई, जिससे कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

क्षतिग्रस्त कार

दुर्गावती (कैमूर)। कर्मनाशा बाजार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक ट्रक में  कार घुस गई, जिससे कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 
 
मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा घायल महिला को  कर्मनाशा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मीना श्रीवास्तव, वसुंधरा श्रीवास्तव एवं निशा कुमारी वाराणसी से अपने मायके सासाराम जा रही थी।

 कर्मनाशा बाजार के पास  एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दिया जिसमें वसुंधरा श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन का इलाज कर्मनाशा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

घायल महिला

...(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)
👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।