Hindi Samachar-चन्दौली
जनपद के ताराजीवनपुर क्षेत्र में एक भी विक्रय केंद्र अभी तक नहीं बनाए जाने से किसानों की उपज को खरीदने वाला कोई नहीं है। जबकि किसान धान औने-पौने दाम में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर
हो गए हैं।
Purvanchal News Print
अलीनगर/ चन्दौली। जनपद के ताराजीवनपुर क्षेत्र में एक विक्रय केंद्र अभी तक नहीं बनाए जाने से किसानों के उपज को खरीदने वाला कोई नहीं है। जबकि किसान धान औने-पौने दाम में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं।
किसानों के हित की बात करने वाली सत्तारूढ भाजपा की सरकार भले ही धान का समर्थन मूल्य 1860 रुपया प्रति कुंतल कर दी हो।
लेकिन क्षेत्र में एक भी धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने से किसानों को अपने उपज को औने पौने दामों में बिचौलियों को देना पड़ रहा है। इसको लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
सरकार द्वारा नवंबर माह में ही क्रय केंद्र खोलकर किसानों के धान की खरीदारी शुरू करने की हिदायत तो दे दी गई । लेकिन क्रय केंद्रों पर संसाधनों के अभाव में किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है। कहीं बोरा की कमी तो, कहीं धान में नमी बताकर किसानों को वापस कर दिया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि ताराजीवनपुर क्षेत्र में एक भी धान विक्रय केंद्र नहीं है। किसानों की उपज को खरीदने वाला कोई नहीं है। जबकि किसान धान पौने दाम में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं।
सरकार द्वारा भले ही समर्थन मूल्य लगभग 1860 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया गया हो। लेकिन बिचौलिए 1200 से लेकर 1500 रुपए प्रति कुंतल तक खरीददारी कर रहे हैं।
इसको लेकर क्षेत्र के किसान बंसराज यादव,केदार यादव, राम नगीना शर्मा, रघुनाथ सिंह, प्यारेलाल ,गोविंद मिश्रा सहित तमाम लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।