ब्लॉक में मनरेगा के पदाधिकारी एवं बीडीओ के रवैया से ग्रामीण परेशान

ब्लॉक में मनरेगा के पदाधिकारी एवं बीडीओ के रवैया से ग्रामीण परेशान

Hindi Samachar/कैमूर

ग्राम सरैया निवासी सोनू कुमार ने खुला आरोप लगाया है कि नौ महीने पूर्व में इंदिरा आवास मिला था और इंदिरा आवास की राशि तो दे दी गई लेकिन इंदिरा आवास में किए गए मजदूरी का पैसा नहीं मिल सका।

ब्लॉक मनरेगा दफ्तर

दुर्गावती (कैमूर)। ग्राम सरैया निवासी सोनू कुमार ने खुला आरोप लगाते हुए बताया कि 9 महीने पूर्व में इंदिरा आवास मिला था और इंदिरा आवास की राशि तो दे दी गई लेकिन दुर्गावती ब्लॉक के पदाधिकारी इंदिरा आवास में किए गए मजदूरी का पैसा हड़पने के जुगत में लगे हुए हैं। 
आरोप है कि दुर्गावती प्रखंड परिसर में मनरेगा कार्यालय में मजदूरी की राशि भुगतान को लेकर करीब 7 माह से लगातार दौड़ाया जा रहा है ।

कभी लिंक फेल होने का हवाला तो कभी पदाधिकारी नहीं होने की बात कह कर दौड़ाया जा रहा है और जब मनरेगा पदाधिकारी से मुलाकात भी होती है, तो वह डॉट कर भगा देते हैं। कहते हैं कि दो दिन बाद आना, परसों आना, फिर 10 दिन के बाद में आना इस तरह से परेशान किया जा रहा है।

बता दें कि दुर्गावती प्रखंड में दर्जनों पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि आए दिन सभी कार्यालयों में क्षेत्रीय ग्रामीणों की कोई ना कोई कार्य को लेकर भीड़ लगा रहता है और लोगों का एक भी काम शुद्ध रूप से नहीं हो पाता है। जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड के पदाधिकारी ग्रामीणों के कार्य को लेकर शिथिल रवैया को नहीं सुधारते हैं तो यहां जनाक्रोश भड़क उठेगा और भारी जन आंदोलन किया जाएगा।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।