Hindi Samachar/चन्दौली
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को पचफेड़वा स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। 
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जूटे लोग

अलीनगर/चन्दौली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को पचफेड़वा स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष पारस यादव ने कहा कि चौधरी साहब एक साधारण किसान परिवार में जन्म लिया था। इन्होंने जीवन पर्यंत किसानों के हक की लड़ाई के साथ ही गरीब,शोषित,पीड़ित की लड़ाई लड़ी। यही नहीं प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया।
इन्होंने जमीदारी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर गरीबों को उनका मालिकाना हक दिलाने का काम किया। अपने कार्यकाल में तमाम गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई।
इस मौके पर भवन यादव, यशवंत यादव,भानु प्रधान, विजय सिंह धुरिया, प्रेमचंद्र यादव,वंशराज यादव, लालचंद प्रसाद ,राधे यादव,कुंदन यादव, वंशी चौहान, राजू विश्वकर्मा,राम सेवक यादव आदि मौजूद रहे।