Hindi Samachar-चन्दौली
जनपद के भूपौली चौकी क्षेत्र के कैली गांव में बीती रात कार सवार चोरों ने दो लोगों की बकरियां चोरी कर फरार हो गए।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
चंदौली। जनपद के भूपौली चौकी क्षेत्र के कैली गांव में बीती रात कार सवार चोरों ने दो लोगों की बकरियां चोरी कर भाग निकले।
भुपौली चौकी क्षेत्र के कैली गांव निवासी चंद्रमा राम की पांच व हरिश्चंद्र की दो बकरियां बीती रात कार सवार चोरों ने आसानी से लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी को जानकारी खटपट की आवाज सुनकर हुई लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।
दोस्तों👉👰👉👼
आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।