Hindi Samachar-चन्दौली
सकलडीहा मार्ग पर तारापुर गांव के समीप गया रेलवे लाइन पार करने के लिए बना हाइट गेज सोमवार की देर रात कंटेनर की चपेट में आने से टूट गया।
![]() |
टूटा रेलवे गेट |
अलीनगर/ चंदौली। सकलडीहा मार्ग पर तारापुर गांव के समीप गया रेलवे लाइन पार करने के लिए बना हाइट गेज सोमवार की देर रात कंटेनर की चपेट में आने से टूट गया।
वहीं चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पहुंची आरपीएफ ने किसी प्रकार कंटेनर को हटाकर यातायात शुरू कराया।
अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर तारापुर गांव के समीप फ्लाईओवर की सुरक्षा के लिए बना हाइट गेज बीती रात एक कंटेनर की चपेट में आने से टूट गया।
![]() |
रेलवे गेट पर खड़ी ट्रक |
जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। हालांकि घंटों बाद पहुंची आरपीएफ की टीम ने किसी प्रकार कंटेनर को हटवा कर यातायात शुरू कराया।
वहीं कंटेनर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर घंटे जाम की स्थिति बनी रहे।
👉👺👉दोस्तों,
आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।