पचफेड़वा गांव के समीप एक अहाते से चौकीदार का शव मिलने से सनसनी

पचफेड़वा गांव के समीप एक अहाते से चौकीदार का शव मिलने से सनसनी

Hindi Samachar- चन्दौली

पचफेड़वा गांव के समीप एक अहाते से चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने उस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सांकेतिक फोटो

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट, अलीनगर/चन्दौली। थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप एक अहाते से चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को उस  शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के व्यास नगर निवासी चौकीदार राज कपूर  उर्फ पप्पू 52 वर्ष विगत 8 वर्षों से पचफेड़वा में इस्तेखार भाई के अहाते पर चौकीदारी का काम करता था। शनिवार की देर शाम से ही चौकीदार गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। पचफेड़वा गांव के समीप एक अहाते से चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

रविवार की सुबह अहाते में स्थित कुएं पर उसका चप्पल और शराब की बोतलें होने की आशंका पर कुएं में काटी डालकर टटोला गया तो उसमें उसका शव बरामद हुआ। अहाता मालिक इस्तेखार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुएं के पास शराब की बोतलें मिली है। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब के नशे में वह कुएं में गिर गया होगा। जिससे उसकी मौत हो गई। पचफेड़वा गांव के समीप एक अहाते से चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

हालांकि इसके बावजूद घटना के बाबत जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।