Hindi Samachar- चन्दौली
सकलडीहा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से प्रतिदिन जाम के झाम से राहगीरों को दो-चार होना पड़ रहा है। यहां तक की मरीजों की गाड़ी घंटों जाम में फंसी रहती है।
अलीनगर/चन्दौली। सकलडीहा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से प्रतिदिन जाम के झाम से राहगीरों को दो-चार होना पड़ रहा है। यहां तक कि मरीजों की गाड़ी घंटों जाम में फंसी रहती है। यह लोंगों के लिए स्थायी मुसीबत बन गया है। पुलिस प्रशासन अनदेखी से सकलडीहा-अलीनगर मार्ग पर जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है।
आलम यह है कि पुलिस की अनदेखी से अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर इन दिनों भारी वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से हो रहा है। जिसके कारण पूरे दिन अलीनगर सकलडीहा मार्ग ट्रकों के जाम से नहीं छूट पाता है।
इसके कारण प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकडो राहगीरों को आवागमन करने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि मरीजों को घंटों इंतजार के बाद अपने इलाज को जाना पड़ता है। बहुत से लोग तो दूसरा रास्ता तलाश कर आवागमन करने को मजबूर हो गए हैं।
इसको लेकर क्षेत्र के अरविंद कुमार चौधरी, विपिन मिश्रा, राजकुमार यादव, यशवंत कुमार, बुद्धम सिंह, सनी यादव, प्रदीप गोंड आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।