आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर के रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश

आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर के रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश

Hindi Samachar/कैमूर

आधार केंद्र पर आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर की लापरवाही कहे या जानबूझकर आड़े हाथों दलाली की कहानी।


आधार कार्ड बनाने को जुटी भीड़

दुर्गावती (कैमूर)। स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित आधार केंद्र पर आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर की लापरवाही कहे या जानबूझकर आड़े हाथों दलाली की कहानी। इसके बीच आधार कार्ड बनवाने पहुंचे ग्रामीण आपस में ही तू तू मैं मैं और नोकझोंक करने से बाज नहीं आते हैं।

वही ग्रामीणों का आरोप है कि डाटा ऑपरेटर के द्वारा पैसा लेकर आड़े हाथों पीछे आए हुए व्यक्ति को पहले आधार कार्ड सुधार या बना दिया जा रहा है। जो व्यक्ति सुबह से लाइन में खड़े हैं, वह दिनभर शाम तक खड़े ही रह जाते हैं। जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।

 एक तरफ जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं, वही आधार कार्ड सेंटर पर भीड़ लगना किसी खतरे से कम नहीं है। यह भीड़ रोज लगती है, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

 लोगों से पूछने पर बताया कि आधार कार्ड बनवाने में पूरा दिन निकल जाता है कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पूरे दिन लाइन में खड़ा होने के बाद भी किसी तकनीकी खराबी के चलते अगले दिन आकर आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता है

  लोगों ने आरोप लगाया कि ऑपरेटर गिने-चुने लोगों के का काम पैसे लेकर करता है लाइन में लगने का कोई महत्व ही नहीं है।

दरअसल, आपको बताते चलें कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में एक आधार केंद्र होने से आए दिन क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियां हो रही है । जिसको लेकर विभाग को कोई चिंता नहीं है, साथ ही साथ आपको ये भी बताते चले कि इसके पहले भी आधार बनाने की समस्या को लेकर खबर छपी थी । 

मगर इस समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। वही डाटा ऑपरेटर से पूछने पर उसने बताया कि हमारे लिए बिजली की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। 

पावर कट के चलते काम बहुत धीरे-धीरे करना पड़ता है और हम लोगों को प्रखंड परिसर में बिजली की सप्लाई नहीं मिलती है। हम लोग सड़क पर से बिजली रोज जोड़ते हैं। उसके बाद काम करते हैं और जब बिजली रहती है तो काम होता है और नहीं रहती है तो आधार कार्ड का काम ठप पड़ जाता है।

 जिसके चलते लंबी लाइन और समय लग जाता है। बार-बार प्रखंड पदाधिकारियों के कहने के बाद भी हम लोगों को प्रखंड परिसर में बिजली सप्लाई नहीं मिलता है। अगर सिर्फ प्रिंटर के लिए भी करंट मिले तो हमारा काम तेजी से चलने लगेगा।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।