Hindi Samachar- चन्दौली
डिग्घी गांव में नाबदान का पानी शहीद बाबा के मजार के पास मुख्य मार्ग पर पसरने से आवागमन के साथ ही संक्रमण रोग का भय सता रहा है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
![]() |
खराब रास्ता |
सकलडीहा/ चंदौली। विकास खंड सकलडीहा के डिग्घी गांव में नाबदान का पानी शहीद बाबा के मजार के पास मुख्य मार्ग पर पसरने से ग्रामीणों को आवागमन के साथ ही संक्रमण रोग का भय सता रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
डिग्घी गांव के शहीद बाबा के मजार के पास नाबदान का पानी मुख्य मार्ग पर इस कदर जमा हो रहा है कि आवागमन करने के साथ ही ग्रामीणों को संक्रमण रोग का भय सताने लगा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से किया।
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसको लेकर बाबा उस कमेटी के सदर वसीम अहमद, सरवर अली बुद्धूलाल निगम सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।