Hindi Samachar-चन्दौली/बीएलओ की लापरवाही
जनपद के सकलडीहा विकास खंड के रेवसा (पचफेड़वा) गांव में बहुत में लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है। जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा और और ग्रामीणों ने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की मांग की।
चन्दौली। जनपद के सकलडीहा विकास खंड के रेवसा (पचफेड़वा) गांव में बहुत से लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा और और ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की मांग की। क्षेत्र के रेवसा गांव में दर्जनों लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है।
इसकी जानकारी होते ही गांव के अजय कुमार, अनिल यादव, विकास रंजन, प्रमिला देवी, निबुल, संदीप कुमार आदि लोगों ने डीएम नवनीत सिंह चहल से मिलकर पत्र के माध्यम से बताया कि गांव की आंगनबाड़ी (बीएलओ) द्वारा राजनीतिक द्वेषवश गांव के बहुत से लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा है। जिससे आगामी दिनों में मतदान करने से लोग वंचित रह जाएंगे।
पत्रक के माध्यम से मांग किया कि गांव में छूटे सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय।