Hindi Samachar-चंदौली
मुग़लसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट व अन्य मामले में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया।
![]() |
गिरफ्तार वांछित अपराधी |
अलीनगर/चन्दौली। मुग़लसराय थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट व अन्य मामले में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत पिंटू हरिजन उर्फ राजकुमार पुत्र दूधनाथ ग्राम महादेवपुर व रामराज यादव पुत्र पारस यादव निवासी ग्राम चकिया भुपौली को गिरफ्तारी किया गया।
जबकि, वहीं डीपी एक्ट के तहत अभियुक्त सुमन देवी पत्नी प्रदीप कुमार मोर्य निवासी कठौरी को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल सुबेदार सिंह, राम चंद्र दुबे, मोहन यादव, रुद्र प्रकाश मिश्रा, पंकज कुमार, हरेंद्र आदि मौजूद थे।
👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।