Hindi Samachar-
लाखों रुपए की लागत से महानगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 अलीनगर में गरीबों को रहने के लिए रैन बसेरा वर्षों पूर्व बनाया गया। बावजूद इसके प्रचार-प्रसार के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
![]() |
अलीनगर में बना रैन बसेरा, फ़ोटो-pnp |
●वार्ड नंबर 16, अलीनगर में एक करोड़ 20 लाख में बने रैन बसेरा ठंड में भी खाली
●एक प्रबंधक व तीन केयर टेकर की नियुक्ति, हर माह उठा रहे सरकारी वेतन
डीडीयू नगर। लाखों रुपए की लागत से महानगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 अलीनगर में गरीबों को रहने के लिए रैन बसेरा वर्षों पूर्व बनाया गया।
जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 20 लाख रही है। बावजूद इसके प्रचार-प्रसार के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो रहा है। जबकि दर्जनों गरीब सड़क किनारे फुटपाथ पर इस शीतलहर में भी रात गुजारने को मजबूर है।
नगर में निराश्रित लोगों के लिए 24 जनवरी 2018 में एक करोड़ 20 लाख रुपए लागत से रैन बसेरा की नीव डाली गई। इसने शौचालय, बाथरूम, किचन,बैडरूम के साथ ही बर्तन, चारपाई, बिस्तर, चद्दर आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई।
इसके उपरांत बकायदा यहां पर एक प्रबंधक व तीन केयर टेकर की नियुक्ति भी की गई। बावजूद इसके जागरूकता के अभाव में गरीब सड़क किनारे फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर है।
इसको लेकर सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन ने बताया कि गरीबों को रखने के उद्देश्य से इसका निर्माण हम लोगों के प्रयास कराया गया जिसका लाभ गरीबों को मिलना चाहिए।
👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।