Hindi Samachar/कैमूर
बिहार में फर्जी तरीके से अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन चलाने वालों के खिलाफ भभुआ न्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया गया है।
![]() |
फोटो फाइल |
दुर्गावती ( कैमूर )। बिहार में फर्जी तरीके से अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन चलाने वालों के खिलाफ भभुआ न्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया गया है। इस खबर से चीटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
मुकदमा दर्ज करने वाले कद्दावर नेता सह समाजसेवी सुमंत कुमार खजुरा निवासी ने यह बताया कि इन फर्जी संगठन चलाने वाले लोगों से बिहार की जनता कई बार मीडिया के माध्यम से इस संगठन का प्रमाण पत्र दिखाने का मांग कई बार किया जा चुका है।
लेकिन अब तक यह लोग अपना प्रमाण पत्र समाज के बीच में प्रस्तुत नहीं कर सके । जिससे बिहार की जनता आक्रोशित बाध्य एवं विवश होकर न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह लोग काफी दिनों से फर्जी संगठन बनाकर लोगों को गुमराह करते हुए संगठन के नाम पर गांव , गांव से रुपए असुली करके फर्जीवाड़ा करना यह बहुत बड़ा घोटाला बिहार में किया जा रहा है।
फर्जी संगठन बनाकर भोली भाली जनता को लूटने और ठगने का काम किया जा रहा है। और बिहार की जनता जब इनकी सच्चाई जानने का प्रयास किया तो इन लोगों के द्वारा जनता के ऊपर धौंस दिखाया जा रहा है।
सुमंत ने यह भी बताया कि सुखदेव वाघमारे को विश्व गद्दी नशीन धर्म गुरु निरंजन दास महाराज ने बीते 4 नवंबर 2017 को पटना के धरती पर आकर बोले थे कि सुखदेव वाघमारे संत नहीं है। और ना ही राष्ट्रीय अध्यक्ष है वह एक प्रचारक है और सेवादार है तो वे कैसे अपने आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखते हैं, अगर इसके पास किसी के द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र है तो उसे न्यायालय में प्रस्तुत करें ।
जिसको पूरे देश में सार्वजनिक किया जा सके । सुखदेव वाघमारे ने बिहार में आकर 40 लाख रुपए का घोटाला करके चंपत हो गया जिसका साक्ष्य कोर्ट में पेश किया जा चुका है और बिहार में संगठन को बर्बाद कर दिया है जो बिहार एक सिस्टम से चल रहा था।
उसको इन्होंने आरएसएस के मेल में आकर तोड़ने का काम किया है। यह दोहरी नीति पूरे बिहार की जनता के सामने उजागर हो चुकी है।
सुखदेव वाघमारे एवं अनिल कुमार बिहार में राजनीतिक पार्टी बनाना चाहते हैं। जिसको लेकर आक्रोशित जनता ने भभुआ न्यायालय में याचिका दायर कर प्रमाण पत्र की मांग किया है।
...(रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा)
👉👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।