चन्दौली में धान खरीद में भ्रष्टाचार पर खूब गरजे सपा के दोनों एमएलसी

चन्दौली में धान खरीद में भ्रष्टाचार पर खूब गरजे सपा के दोनों एमएलसी

Hindi Samachar/चंदौली

जनपद में पहुंचे समाजवादी पार्टी के दोनों एमएलसी एक स्वागत कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र व राज्य की योगी सरकार पर खूब गरजे। 

स्वागत समारोह में एमएलसी द्वय

जनपद के अलीनगर स्थित महिला महाविद्यालय में शिक्षक और स्नातक एमएलसी द्वय का किया गया भव्य स्वागत

पीडीडीयू नगर/चन्दौली। जनपद में पहुंचे समाजवादी पार्टी के दोनों एमएलसी एक स्वागत कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र व राज्य की योगी सरकार पर खूब गरजे। 

कहा- जिले में धान खरीद ठीक से नहीं हो रही है। किसान धान बेचने को परेेशान हैं, लेकिन बिचौलियों के बिना धान बेचना मुश्किल है। इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। 

वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा है। सरकार भी मानदेय देने की पहल नहीं कर रही है। विधान परिषद में इसे जोर शोर से उठाया जाएगा।


 स्नातक विधायक आशुतोष सिन्हा और शिक्षक विधायक लालबिहारी यादव ने अलीनगर स्थित राधाकृष्ण महिला महाविद्यालय में अपने स्वागत समारोह के दौरान कहीं।

इसके पूर्व जनपद में पहली बार स्नातक विधायक आशुतोष सिन्हा और शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव के आगमन पर राधाकृष्ण मह‌िला महाविद्यालय के प्रबंधक वित्तविहीन शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ यादव के नेतृत्व में फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। 

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव ने कहा कि प्रदेश के वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों की स्थिति दयनीय है। 

स्कूल बंद होने की वजह से शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला रहा है और उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गई है। विधान परिषद का सत्र नहीं चलाया गया है। शुरूआत होते ही इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। 

वहीं आशुतोष सिन्हा ने कहा कि वर्तमान सरकार में किसान, नौजवान, उद्यमी सभी परेशान हैं। नए कृष कानून के खिलाफ दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। जिले में भी किसान आक्रोशित हैं। इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जएगा। 

इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक बैजनाथ यादव, इंद्रजीत शर्मा, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, वीरेंद्र प्रधान, भोले यादव, आशु रहे।

👉👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।