कैमूर एसपी ने माल्यार्पण कर मनाई स्वर्गीय जगदीश बाबू की जयंती, दी श्रद्धांजलि

कैमूर एसपी ने माल्यार्पण कर मनाई स्वर्गीय जगदीश बाबू की जयंती, दी श्रद्धांजलि

Hindi Samachar/कैमूर

इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा के संस्थापक स्वर्गीय जगदीश बाबू की जयंती पर कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी।

नमन करते हुए कैमूर एसपी

दुर्गावती (कैमूर)। इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा के संस्थापक स्वर्गीय जगदीश बाबू की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।

 बताते चलें कि जगदीश बाबू  का जन्म 27/12/ 1932 दुर्गावती प्रखंड के कर्णपुरा गांव में हुआ था।  स्वर्गीय जगदीश बाबू की मृत्यु दिनांक 2/7/ 2005 में हो गई। इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा का न्यू 1952 में जगदीश बाबू के हाथों रखा गया था। इस क्षेत्र के लोगों की पढ़ाई लिखाई की समस्या को देखते हुए इन्होंने विद्यालय का स्थापना किया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान पुलिस कप्तान

जिससे बच्चों को शिक्षा मिल सके। विद्यालय का निर्माण करने में पैसे की अड़चनें आई तो अपनी पत्नी की करधनी तक बेचकर विद्यालय का निर्माण कराया। विद्यालय  के उत्थान के लिए उन्होंने ने अपना सब कुछ न्योछावर  कर दिया। 

इस अवसर पर विद्यालय समिति के प्रबंधक दारा सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख नुआव अभय सिंह, पूर्व जिला परिषद  आनंद कुमार सिंह, समाजसेवी इमरान खान, पूर्व सरपंच अरस्तु खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख दुर्गावती छबीलाल राम, उमेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।