नवागत पुलिस कप्तान ने सकलडीहा कोतवाली का किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के दिये निर्देश

नवागत पुलिस कप्तान ने सकलडीहा कोतवाली का किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के दिये निर्देश

Hindi Samachar/चन्दौली

नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार शनिवार को सकलडीहा कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे।  वे कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

कहा- जन समस्याओं के निस्तारण में प्राथमिकता बरती जाए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिकार्ड जांचते पुलिस कप्तान

सकलडीह/चन्दौली। नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार शनिवार को सकलडीहा कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां वे कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए, कहा- जन समस्याओं के निस्तारण में प्राथमिकता बरती जाए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 इस दौरान विभिन्न अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क और कर्मचारियों के आवास सहित मेस किचन का निरीक्षण किया। चन्दौली एसपी ने मातहतों को कानून का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिए। अंत में फरियादियों के मोबाइल पर बात कर समस्या के निस्तारण के बाबत भी जानकारी ली।


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्थ बनाने को लेकर काफी गंभीर  दिखे। इस वजह से शनिवार को दोपहर बाद पहुंचकर कोतवाली पहुंच कर सीसीटीएनएस प्रभारी अनुराग गुप्ता से पूरी जानकारी ली। 

इसके बाद महिला डेस्क से फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण को खंगाला। इसके पूर्व मेस किचन व कर्मचारियों के आवास आदि के बारे में भी जानकारी ली और साथ ही विभिन्न अभिलेखों के बारे में गहनता से पड़ताल किया।
 
इस दौरान मातहतों को कानून व्यवस्था और ओवर लोडिंग वाहनों पर प्रतिबंध के साथ रात्रि में बराबर गश्त करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कार्यालय में बेहतर कार्य करने व और जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर कोतवाल सहित पुलिस कर्मियों को शाबासी दी।


इस मौके पर सीओ भवनेश चिकारा, कोत
वाल वंदना सिंह, पीआरओ सुनील कुमार यादव, कस्बा प्रभारी भुवनेश चन्द्र कुशवाहा, अच्छेलाल, रमेश सिंह, निरंजन, कमलेश आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

👉👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।