हत्या कर शव गायब ! खोजबीन में जुटी दुर्गावती पुलिस

हत्या कर शव गायब ! खोजबीन में जुटी दुर्गावती पुलिस

 Hindi Samachar/कैमूर

ग्राम कूड़ारी के प्रदीप कुमार (38 वर्ष) खाना खाकर अपने नवनिर्मित मकान में सोया था कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

रोता बिलखता परिवार

दुर्गावती ( कैमूर )। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूड़ारी में प्रदीप कुमार उम्र करीब 38 वर्ष पिता शिव मूरत राम प्रतिदिन की भांति मंगलवार की देर शाम खाना खाकर अपने नवनिर्मित मकान में सोया था कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है । 

मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल दुर्गावती पुलिस जांच में जुट गई है। खबर है कि प्रदीप कुमार का घर गांव के अंदर पुराना घर है, जहां पर उनकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ सोई हुई थी। और उसका पति गांव के पूर्वी छोर पर नवनिर्मित बने मकान में सोया हुआ था।

 जब सुबह हुआ तो पत्नी ने पति को जगाने के लिए नवनिर्मित मकान पर पहुंची तो देखा की बाहर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और दरवाजा को चिपकाया गया है। जब गेट खोल कर अंदर का दृश्य देखा तो बेड के बगल में काफी ब्लड और आंगन में भी खून का धार बहा हुआ था और उसके पति का मोबाइल बेड के बगल में बिस्तर पर पड़ा था और प्रदीप कुमार गायब था।


 इतना सब कुछ देखते ही पत्नी रोने चिल्लाने लगी। रोने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी ब्लड गिरने का दृश्य को देखकर भौचक रह गए और हत्या होने की संभावना जताई गई। 

 ग्रामीणों ने देर न करते हुए स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस को पहुंचते ही ग्रामीण और पुलिस मिलकर गांव के आसपास चारों तरफ तालाब एवं नाला कुंवा एवं बगल की फैक्ट्रियों में काफी तलाश किया गया लेकिन उक्त युवक का शव नहीं मिल पाया।

 शव को खोजते समय गांव के नजदीक एक बंद फैक्ट्री के चारदीवारी के पास एक बिसलेरी के बोतल में हल्का ब्लड पाया गया, जिससे गांव वालों को यह शंका जाहिर हुआ कि उक्त ब्लड इस बोतल में कहां से आया है।

ग्रामीणों में चर्चा होने लगी की कहीं ऐसा ना हो कि अपने परिवार में ही तू-तू मैं-मैं को लेकर किसी जानवर का खून उक्त युवक के द्वारा ही नवनिर्मित बने मकान में गिरा कर और बेड बिस्तर पर फैला कर ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है।

गांव की जुटी भीड़

दूसरी तरफ कुछ लोग चर्चा करते हुए नजर आए की अपराधियों के द्वारा भी इस तरह का ब्लड गिरा कर ग्रामीणों को गुमराह कर उक्त युवक का अपहरण किया जा सकता है और कहीं दूसरे जगह ले जाकर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया जा सकता है।

 प्रदीप कुमार की पत्नी कुमारी प्रतिमा चिपली गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और इनके तीन बच्चे हैं जिसमें 12 वर्षीय विशाल कुमार 10 वर्षीय प्रियंका कुमारी 8 वर्षीय दिव्या कुमारी शामिल है। 

इस घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया अनुमंडल के डीएसपी रघुनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर दुर्गावती थाने पर भेज दिया गया है और उन लोगों से पूछ ताछ किया जा रहा है।

 प्रदीप कुमार की पत्नी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिस आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जैसा लगता है कि बहुत जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश हो जाएगा। 
देर शाम तक खबर लिखे जाने तक शव को कहीं से बरामद नहीं किया जा सका। चर्चाओं के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त किया गया है, हालांकि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।