कांग्रेस की बैठक में पार्टी उद्देश्यों की ली शपथ, वार्ड संगठन का हुआ गठन

कांग्रेस की बैठक में पार्टी उद्देश्यों की ली शपथ, वार्ड संगठन का हुआ गठन

Purvanchal News Print

उत्तर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड न.09 मुग़लचक में कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन अभियान पार्ट-दो के तहत आयोजित बैठक में सभी ने कांग्रेस के उद्देश्यों की शपथ ली।

मुग़लसराय शहर कांग्रेस की बैठक

Hindi Samachar-chandauli

डीडीयू नगर/चन्दौली। उत्तर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड न.09 मुग़लचक में कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन अभियान पार्ट-दो के तहत आयोजित बैठक में सभी ने कांग्रेस के उद्देश्य की शपथ ली।

शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय के अध्यक्ष रामजी गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सभी ने कांग्रेस की उद्देश्य शपथ लेते हुए किया गया। इस मौक़े पर वार्ड गठन के साथ-साथ स्थानीय व प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। 

वार्ड नम्बर- नौ मुग़लचक के पदाधिकारी घोषित

पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुए

वहीं बैठक में वार्ड न.9 मुगलचक के वार्ड अध्यक्ष पद पर मुँ इरफ़ान उर्फ़ राजू , उपाध्यक्ष प्रदीप केशरी , महासचिव मुँ सेराज , सचिव खजुमुद्दीन को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर द्वारा स्वागत किया गया ।

बैठक में मुख्य रूप से बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसिफ़, नेहाल अख़्तर बाबू, विजय कुमार गुप्ता,भीम सिंह, मुँ नईम, आफ़ताब क़ुरैशी, दीपक सिंह, शिवाधार, मुनीर फारुकी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

👉दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।