Hindi Samachar-चन्दौली
नईबाज़ार के हरिचरना गांव में बुद्धजीवी समाज संगठन को संबोधित करते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि राजा महाराज सुहलदेव के बलिदान को समाज कभी भुला नहीं सकता है।
![]() |
बीजेपी विधायक सुशील सिंह |
Breaking News, सकलडीहा(चन्दौली)। नईबाज़ार के हरिचरना गांव में बुद्धजीवी समाज संगठन को संबोधित करते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि राजा महाराज सुहलदेव के बलिदान को यह समाज कभी भुला नहीं सकता है। आज हमें उनसे सीख लेते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है।
भाजपा विधायक ने कहा कि राजभर समाज हमें जमीन उपलब्ध कराए मैं उनकी प्रतिमा की स्थापना कराने के प्रति संकल्पित हूं। आज हम सबके बीच उनके जैसे महान विचारक व बलिदानी महापुरुष की जरूरत है।
राजभर समाज बुद्धजीवी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गिरधारी मास्टर ने भी लोगों को सम्बोधित किया।
आयोजन कर्ताओं में पप्पू राज भर, रामजी राजभर, सीता राजभर, गुलाब राय, खगलू राय,मदन मौर्या, गुलाब राय भूतपूर्व सैनिक इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खगलु राजभर तथा मंच संचालन डॉ संजय त्रिपाठी ने किया।