यूपी में चल रही तीन-तीन इंजन की सरकार फेल ,अब चौथा चलायेगा: अजय कुमार लल्लू

यूपी में चल रही तीन-तीन इंजन की सरकार फेल ,अब चौथा चलायेगा: अजय कुमार लल्लू

Hindi Sanachar-उत्तर प्रदेश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा की यूपी में जब तीन-तीन इंजन की सरकार फेल हो चुकी है तब गुजरात से मैनेजर लाया गया है।

जनसभा में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष

Breaking News, बबुरी/चन्दौली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा की यूपी में जब तीन-तीन इंजन की सरकार फेल हो चुकी है तब गुजरात से मैनेजर लाया गया है।अपराध युक्त प्रदेश हो गया, मगर सत्ता में बैठे लोग इसे अपराध मुक्त बताते हैं। 

आये दिन यहां हत्याएं हो रही है चंदौली के बलुआ में हाल ही में मुंशी सोनकर की हत्या हुई। अभी उन्नाव में महिला के साथ रेप हुआ । हर रोज यहां अपराध होता है।

सच तो यह है कि यूपी में तीन इंजन की सरकार चल रही है, वह भी फेल हो चुकी है। अब यूपी को चलाने के लिए नौकरी से वीआरएस लेकर एक आईएएस आ चुके हैं। अब एक चौथा इंजन यूपी को चलाएगा। 

उन्होंने कहा कि यूपी की जनता जान चुकी है कि भाजपा फेल हो चुकी है।अगले साल 2022में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है।

प्रदेश अध्यक्ष चन्दौली जिले के बबुरी के पास पचोखर में न्याय पंचायत स्तरीय सृजन-2 के आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि योगी सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है। जुल्म, अत्याचार बढ़ा है। तीन-तीन इंजन की सरकार के बाद अब चौथा इंजन ला दिया गया है, यूपी में लोगों को न तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है और न ही लोगों को सुरक्षा मिल रही है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी झूठ बोलने में नम्बर एक हो चुके हैं। उन्होंने योगी जी को शोले फिल्म का डायलॉग जैसा याद दिलाते हुए कहा कि, फ़िल्म में असरानी ने एक डायलाग बोला था कि आधे इधर जावो- आधे उधर जावो, बाकी मेरे साथ आवो। यही हाल मुख्यमंत्री योगी जी की हो गयी है। 

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर भी बार-बार सवालिया प्रश्न उठाया? कहा, यूपी अपराध प्रदेश हो गया है। पूरे भाषण तक सरकार की विफलता गिनाते रहे। कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ थी। दूर दूर से लोग आए थे। जनसभा कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष बाबा गोंड़, उदय कुमार राय, लक्ष्मी कांत, पाल  नीरज पाल सकलडीहा, जिला प्रभारी व जिला महा सचिवअरुण द्विवेदी, सकलडीहा ब्लाक प्रभारी व जिला सचिव ध्रुव मिश्रा आदि शामिल रहे।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।