खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, अहिकौरा को हराकर एवती ने जीता उदघाटन मैच

खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, अहिकौरा को हराकर एवती ने जीता उदघाटन मैच

Hindi Samachar/चन्दौली

दबंग स्पोर्टिंग क्लब बहेरी में क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया।

मैच का उदघाटन करते हुए सैयदराजा विधायक

 कमालपुर/चन्दौली। दबंग स्पोर्टिंग क्लब बहेरी के तत्वावधान में क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया। उदघाटन मैच में अहिकौरा को हराकर एवती ने जीत हासिल किया।

क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता में कुल दो दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया था। इसमें बहेरी, एवती, रामरूपदासपुर, बरहन, जनौली, बभनियांव, बसगांवा, अहिकौरा, मेढ़ान, खड़ान, सिकठा, बघरी, सिसौड़ा आदि गांव की टीम शामिल रहा।उद्घाटन मैच अहिकौरा व एवती गांव के टीम के बीच खेला गया। इसमें अहिकौरा की टीम को हराकर एवती की टीम अगले चक्र में प्रवेश किया।

 मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत लगा रहता है। हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए।हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए। मन को एकाग्र कर लक्ष्य की आगे बढ़ने से जीत सुनिश्चित है।

इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, जिपंस महेंद्र बिंद, रामु बिंद, मुलायम बिंद, अनिल सिंह, कृष्ण कुमार बिंद, राजन सिंह, राकेश बिंद आदि रहे।

👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।