Hindi Samachar/चन्दौली
क्वालिटी की कीमत, ग्राहकों का विश्वास जितना बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए व्यापारियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।
![]() |
उदघाटन के मौके पर लोग |
●पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह यादव ने कहा- व्यापार में घाटा मुनाफा एक सिक्के के दो पहलू
डीडीयू नगर/चन्दौली। क्वालिटी की कीमत, ग्राहकों का विश्वास जितना बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए व्यापारियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। उक्त बातें मुगल मार्ट अलीनगर में के उदघाटन के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि ग्राहक दुकानदारों के भगवान समान होता है। ग्राहकों का सम्मान व विश्वास दिलाना दुकानदार का परम व प्रथम कर्तव्य बनता है।
मुगल मार्ट में घर गृहस्थी का सारा सामान उपलब्ध है। यहां तक की पांच वर्ष की गारंटी भी दिया जा रहा है। बावजूद इसके सामान की गुणवत्ता होना बहुत जरूरी है।
रेलवे सेटलमेंट के पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह यादव ने कहा कि आज कंपटीशन का मार्केट हो गया है। इसमें ग्राहकों को संतुष्ट करने से ही किसी चीज की बिक्री बढ़ती है। व्यापार में घाटा मुनाफा एक सिक्के के दो पहलू हैं।
इस मौके पर लालदेव प्रधान, रामविलास प्रधान, सुनील श्रीवास्तव, मुख्तार अंसारी, शोएब सिद्दीकी,शुभम कुमार यादव,अकरम मास्टर,समसुद्दीन मास्टर आदि मौजूद रहे।