Hindi Samachar/ पटना
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के नेतृत्व में पटना के दरोगा राय पथ रोड में अंबेडकर शोध संस्थान में प्रदेश स्तरीय बैठक में सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

जन्मदिन मनाते हुए

पटना ( बिहार )। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के नेतृत्व में पटना के दरोगा राय पथ रोड में अंबेडकर शोध संस्थान में प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बिहार के प्रत्येक जिलों से चलकर आए संगठन के पदाधिकारियों ने मनाया सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन मनाया। सावित्री बाई फुले एवं तथागत गौतम बुद्ध भगवान, डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इन महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के बिहार प्रदेश प्रभारी फरेश राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक का यह उद्देश्य है कि बिहार से प्रत्येक जिला का जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष जिला महासचिव सभी लोगों को मार्गदर्शन किये जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि गांव स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक ही नहीं बल्कि जिला स्तर की कमेटी के गठन कर मजबूती से पर बल देना है, ताकि संगठन पूर्ण रूप से मजबूत हो सके ।
वहीं दूसरी तरफ कुछ विरोधियों के द्वारा फर्जी संगठन बनाकर समाज को कई भागों में बांटने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों से सावधानी बरतना है और एक प्लेटफार्म पर चलकर भारत में एक मिसाल कायम करना है ।
![]() |
रविदासिया धर्म संगठन के लोग |
और वहीं सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन रविदास ने कहा कि भारत में प्रत्येक राज्य स्तर पर एवं पूरे भारत में चमार रेजिमेंट का गठन करना बहुत जरूरी है ताकि भारत सरकार की इस रेजीमेंट को मान्यता प्राप्त हो सके।
अपने समाज में आपसी मतभेद को दूर करना है और समाज में प्रेम भाईचारा पैदा करना है और यदि आपस में किसी प्रकार का तू तू -मैं मैं विवाद उत्पन्न होता है तो इस विवाद को थाना नहीं पहुंचने देना है बल्कि संगठन के माध्यम से गांव में ही बैठक कर उसका निदान करना है।
यही संगठन का मुख्य उद्देश्य है ताकि हमारे समाज में एक मिसाल कायम हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि रविदास समाज से लेकर बहुजन समाज के ज्वलंत समस्याओं को लेकर धर्म संगठन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया जाए।
और मांगे नहीं मानने पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर बड़े से बड़े समस्याओं का निदान दिलाने का पुरजोर मदद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
.....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)