किसान गोष्ठी में बोले विधायक सुशील सिंह, भाजपा विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ी

किसान गोष्ठी में बोले विधायक सुशील सिंह, भाजपा विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ी

Hindi Samachar/ चन्दौली

किसान बिल पर भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है और विपक्ष विकास को रोकने में जुटा हुआ है।

किसान गोष्ठी में बोलते हुए विधायक सुशील सिंह

● बहुत जल्द ही 300 करोड़ से बनने वाला मेडिकल कालेज का होगा शिलान्यास

मेडिकल कालेज स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा

सकलडीहा/चन्दौली। किसान बिल पर सकलडीहा के मनियारपुर (बभनपुरा)
में आयोजित एक गोष्ठी में मुख्य अतिथि के बतौर भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है और विपक्ष विकास को रोकने में जुटा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि कृषि बिल से किसानों को उनकी फसल की उपज का दोगुना लाभ मिलेगा, किसानों को किसी भी उद्योगपति से भयभीत नहीं होने की जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में जितना बड़ा कदम उठाया वैसा आज तक नहीं हुआ है। 


 भाजपा विधायक ने आगे कहा कि देश के नौजवान, किसान, महिलाओं व गरीब वर्ग की नजरें मोदी व योगी जी पर टिकी हुई हैं और विपक्षी नेता नौटंकी करके अपनी ओर ध्यान खींचना चाहते हैं। 

श्री सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही जनपद में 300 करोड़ से बनने वाला मेडिकल कालेज का शिलान्यास होगा। यह मेडिकल कालेज स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी किसान बिल पर अपनी बात रखी। 

गोष्ठी के आयोजक रोहित तिवारी ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों, नागरिकों व नेताओं का माल्यापर्ण करके भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता अजित पाठक, रमाशंकर खरवार, रोहित पाण्डेय, रोहित, अतुल मिश्रा, शैलेश मिश्रा, शैलेंद्र पाण्डेय कवि आदि ने अपना विचार रखा। साथ ही सबका अपने अभिनंदन भी किया गया।
......(रिपोर्ट-विशाल कुमार)

👉👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।