राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान में वाहनों की चेकिंग कर लोगों को किया जागरूक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान में वाहनों की चेकिंग कर लोगों को किया जागरूक

Hindi Samachar- चंदौली

चकिया तिराहे मुगलसराय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत  एआरटीओ के संयुक्त अभियान में वाहनों की चेकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया। 

Breaking News, चन्दौली। चकिया तिराहे मुगलसराय पर शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एआरटीओ के संयुक्त अभियान में वाहनों की चेकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया। 

इसमें सीट बेल्ट व हेलमेट आदि के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 21 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। 

इसके तहत सीओ सदर कुंवर प्रताप सिंह व एआरटीओ विजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार को चकिया तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें बिना हेलमेट पहने लोगों को फूल देकर हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। हेलमेट पहनने वालों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

वहीं फोर व्हीलर मे बिना सीट बेल्ट लगाए लोगों को सीट बेल्ट लगाने के लिए शपथ दिलाई गई।वहीं सीट बेल्ट लगाए लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

इस दौरान अधिकारी द्वय ने कहा कि स्वयं की सुरक्षा के लिए इसका प्रयोग बहुत ही जरूरी है। इसके लिए हम लोगों द्वारा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

👉👻 दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।