चन्दौली: टैंकर से तेल चुराते दो चोर गिरफ्तार, स्कार्पियों बरामद

चन्दौली: टैंकर से तेल चुराते दो चोर गिरफ्तार, स्कार्पियों बरामद

Hindi Samachar- चन्दौली

अलीनगर पुलिस ने रेवसा गांव के समीप से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को तेल तमंचा व स्कॉर्पियो के साथ पकड़ कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

पकड़े गए तेल चोर

Breaking News, अलीनगर/चन्दौली। पुलिस ने शनिवार की रात रेवसा गांव के समीप से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को तेल तमंचा व स्कॉर्पियो के साथ पकड़ कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात अलीनगर पुलिस मुखबिर की सूचना पर रेवसा गांव के समीप अंडरपास से 210 लीटर डीजल एक तमंचा व खोखा के साथ फर्जी नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो के साथ अतुल गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी गांव व थाना चिरमिरी जनपद कोरिया छत्तीसगढ़ व अजय चौबे पुत्र स्वर्गीय बब्बन चौबे बट्ठी, सकलडीहा चंदौली को पकड़ लिया। 

स्कॉर्पियो से बरामद तेल
पूछताछ में दोनों ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे खाली ट्रकोंके टंकी से पाइप लगाकर तेल चोरी का काम हम लोग कर रहे थे।दोनों के  खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में एस ओ संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार ,रविंद्र यादव ,नीरज सिंह, सुमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

👉👻 दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।