Hindi Samachar- चन्दौली
अलीनगर पुलिस ने रेवसा गांव के समीप से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को तेल तमंचा व स्कॉर्पियो के साथ पकड़ कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
![]() |
पकड़े गए तेल चोर |
Breaking News, अलीनगर/चन्दौली। पुलिस ने शनिवार की रात रेवसा गांव के समीप से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को तेल तमंचा व स्कॉर्पियो के साथ पकड़ कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात अलीनगर पुलिस मुखबिर की सूचना पर रेवसा गांव के समीप अंडरपास से 210 लीटर डीजल एक तमंचा व खोखा के साथ फर्जी नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो के साथ अतुल गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी गांव व थाना चिरमिरी जनपद कोरिया छत्तीसगढ़ व अजय चौबे पुत्र स्वर्गीय बब्बन चौबे बट्ठी, सकलडीहा चंदौली को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे खाली ट्रकोंके टंकी से पाइप लगाकर तेल चोरी का काम हम लोग कर रहे थे।दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में एस ओ संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार ,रविंद्र यादव ,नीरज सिंह, सुमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।