Hindi Samachar- कैमूर/क्राइम
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़सरा गांव के अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
![]() |
ट्रेन की चपेट में आने से मौत, फोटो-pnp |
Breaking News, दुर्गावती (कैमूर)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़सरा गांव के समीप रविवार की सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक महमूदगंज बाजार निवासी नंदलाल साह के पुत्र बबलू साह ने रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक के पास शौच करने के लिए निकला था और रेलवे ट्रैक को पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
आसपास के लोगों की जब रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में बिखरे शव पर नजर पड़ी तो देखते ही देखते रेलवे ट्रैक के पास लोगों की काफी हुजूम उमड़ पड़ा और इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा जीआरपी पुलिस को दी गई सूचना पाकर पहुंचे जीआरपी प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन की चपेट में आने से उक्त युवक के शव कई टुकड़े हो गए थे।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा
👉👻 दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।