Purvanchal News Print
दुर्गावती जनपद के अवधेश खरवार के दरवाजे पर बिजली का पोल लगभग तीन माह से गिरा पड़ा है, आखिर विद्युत विभाग उस पोल को क्यों नहीं हटा पा रहा है?
![]() |
गिरा विद्युत पोल, फ़ोटो-pnp |
Hindi Samachar, दुर्गावती (कैमूर)। जनपद के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैया निवासी अवधेश खरवार के दरवाजे पर बिजली का पोल लगभग तीन माह से गिरा पड़ा है और इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा कई बार
विभाग को दिया गया, आखिर क्यूं नहीं हटा पा रहा विद्युत विभाग पोल?
लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही कहें या जानबूझकर अब तक बिजली के तार व पोल को नहीं हटाया गया है जिससे उक्त गांव में बिजली बाधित है और पोल गिरने से लोगों में भय व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार अवधेश खरवार की पत्नी मंगला देवी के नाम से बिजली विभाग का एग्रीमेंट कुछ वर्ष पहले ही कराया जा चुका है और परिवार बिजली का बिल समय से चुकता करता रहता है। यह घोर लापरवाही बिजली विभाग के अधिकारियों की सामने आई है।
क्या कहते हैं ग्रामीण स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को कई बार दिया जा चुका है।
लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं और गिरे हुए पोल में लगे बिजली के तार से ग्रामीण सकते में पड़े हुए हैं बिजली के डर से पोल के पास बच्चों को नहीं जाने दिया जाता है।
संवाददाता ने जब बिजली के वरीय पदाधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो फोन संपर्क नहीं हो पाया है। अगर पोल नहीं हटाया जाता है तो बिजली विभाग के खिलाफ जन आक्रोश भड़क सकता है।
इसके बावजूद क्या उक्त पोल को बिजली विभाग के आला पदाधिकारी या कर्मचारी हटाकर दूसरा पोल लगाते हैं या नहीं ?
...(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)