चन्दौली: बसनी-बसरतियां मार्ग पर किसानों व ग्रामीणों की समस्या दूर होने की नाम नहीं ले रही

चन्दौली: बसनी-बसरतियां मार्ग पर किसानों व ग्रामीणों की समस्या दूर होने की नाम नहीं ले रही

जनपद के आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला बसनी बसरतियां मार्ग पर किसानों व ग्रामीणों की समस्या दूर होने की नाम नहीं ले रही है। 

फोटो फ़ाइल

हाईलाइट्स:
● ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व मेंं सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने बिछवाया था खड़ंजा

● रिंग रोड गुजरने से यह मुख्य मार्ग अवरुद्ध होता दिख रहा, आक्रोश  बढ़ा

Breaking News, चंदौली। जनपद के आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला बसनी बसरतियां मार्ग पर किसानों व ग्रामीणों की समस्या दूर होने की नाम नहीं ले रही है। कभी कच्चे मार्ग से आवागमन करने को मजबूर ग्रामीणों की शिकायत पर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने खड़ंजा बिछवाकर आवागमन की समस्या दूर किया।

 एक बार फिर रिंग रोड गुजरने से यह मुख्य मार्ग अवरुद्ध होता दिख रहा है। इसके अंदर पुलिया की मांग को लेकर एक बार फिर गांव में मुखर होते दिख रहे हैं।

क्षेत्र के दर्जनों गांव से होकर रिंग रोड शासन के निर्देश पर ठेकेदार के माध्यम से बनवाया जा रहा है। जिसमें इन दिनों माइनर,राजवाड़ा, मुख्य मार्गो पर अंडरपास बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। लेकिन बसनी बसरतिया मार्ग पर ना तो अंडरपास बनाया जा रहा है न हीं ओभर ब्रिज।

इसकी भनक लगते ग्रामीणों व किसानों का गुस्सा फूफा पड़ा। किसान नेता केदार यादव ने बताया कि बसनी बसरतिया मार्ग लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को जोड़ने का काम करती है। लेकिन इस मार्ग पर अंडरपास नहीं होने से हम लोगों का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा ।

जिससे आवागमन के साथ कृषि कार्यों में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर हम लोग जल्द ही जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर अंडरपास बनाने की मांग करेंगे।

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।