हिंदी समाचार/Purvanchal
यूपी पूर्वांचल के जौनपुर में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा में छह की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ये लोग वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रहे थे।
![]() |
फोटो फाइल |
हाईलाइट्स:
● बनारस से दाह संस्कार करके लौट रहे थे जौनपुर, वाराणासी-जौनपुर सीमा पर घटी घटना
● मृतक व घायल जलालपुर और सराय ख्वाजा के निवासी बताए गए
● पिकप और ट्रक की जबरदस्त टक्कर से हुआ यह हादसा, ट्रक पुलिस कब्जे में
● मृतक परिजनों व घायलों को आर्थिक मदद देने की मांग, जनमोर्चा ने जताया दुःख
Breaking News, जौनपुर: यूपी पूर्वांचल के जौनपुर में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा में छह की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ये लोग वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रहे थे।
स्थानीय पुलिस एक घायलों के समुचित इलाज में जुट गई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतकों के शव को पंचना
मा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिकप और ट्रक की जबरदस्त टक्कर से हुआ हादसा
खबर है कि इस घटना में छह लोगों की मौत और एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पांच की मौत घटना स्थल पर ही हो गया और एक अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने अधिकृत सूची जारी नहीं की है।
मृतक यूपी पूर्वांचल के जौनपुर जिले के जलालपुर और सराय ख्वाजा के निवासी बताए गए हैं। यह घटना वाराणासी जौनपुर की सीमा पर हुआ। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है। आये दिन इस मार्ग पर हो रही घटनाओं से लोग सहम गए हैं।
मृतक के परिजनों व घायलों को आर्थिक मदद देने की मांग
इधर, पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने इस घटना में मृतक के परिजनों व घायलों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। योगी सरकार से मृतक के परिजनों व घायलों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।