हिंदी समाचार/ चन्दौली
उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के कमालपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर प्रभारी कपिलदेव यादव के नेतृत्व में व्यापारियों की बैठक में सभी प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा लगाने के साथ कार्यरत कर्मचारियों का विवरण सम्बंधित चौकी व थाने पर जमा करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
Breaking News, कमालपुर/चन्दौली। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के कमालपुर कस्बा स्थित चौकी पर रविवार को प्रभारी कपिलदेव यादव के नेतृत्व में व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें सभी प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा व दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों का विवरण सम्बंधित चौकी व थाने पर जमा करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि व्यापारियों के हित व सुरक्षा के लिए प्रशासन हर समय तैयार है। बीते दिनों प्रतापगढ़ में सुरेश सोनी व आगरा में ओमप्रकाश के दुकान में नगदी सहित आभूषण लेकर डकैत फरार हो गए थे।
उक्त घटना को रोकने के लिए व्यापारी हित में प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा लगवाना अनिवार्य है। ताकि कोई घटना या दुर्घटना होने पर सीसी फुटेज के सहारे अपराधियों को पकड़ा जा सके।
इसके लिए सभी व्यापारियों को पुलिस प्रशासन का मदद करने के लिए प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा लगवाना चाहिए। वही दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों का आधारकार्ड, मोबाइल व विवरण चौकी व थाने पर उपलब्ध कराए।व्यापारियों के हित के लिए रात में पुलिस गश्त करवाया जा रहा है। किसी भी समस्या के निदान के लिए आप सभी मिलकर या फोन से बात कर सकते है।
इस मौके पर दादुल अग्रहरि, सुदामा जायसवाल, सुनील उपाध्याय, गणेश अग्रहरि, सुरेंद्र जायसवाल, आनंद रस्तोगी, शिवजी वर्मा, अरविंद वर्मा, अशोक मौर्या, जोगेंद्र मौर्या आदि रहे।