चन्दौली में आरसीसी निर्माण की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चन्दौली में आरसीसी निर्माण की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हिंदी समाचार/ Chandauli

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के भैंसा खुर्द गांव में धन अवमुक्त होने के बावजूद आरसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करते ग्रामीण, फोटो-pnp

हाईलाइट्स:

● अव्यवस्था से आये दिन गिर कर चोटिल होते भैंसा खुर्द के ग्रामीण
● आरसीसी सड़क के लिए तीन लाख 43 हजार रुपए धन अवमुक्त, फिर भी अनदेखी
● क्या बोले जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती?

Breaking Newsधीना/चन्दौली। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के भैंसा खुर्द गांव में धन अवमुक्त होने के बावजूद आरसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

 चेताया कि आधा अधूरी नाली को पूर्ण व आरसीसी सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य हो जाएंगे।

अव्यवस्था से आये दिन गिर कर चोटिल होते भैंसा खुर्द के ग्रामीण

जनपद चन्दौली के बरहनी विकास खण्ड के पिपरी ग्राम सभा के भैंसा खुर्द गांव में राजकुमार राय के घर से संजय के घर तक चौहत्तर हजार की लागत से नाली का निर्माण कराया गया है। आज तक नाली पर ढक्कन नहीं लगाया गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि लोग रात के अंधेरे में ग्रामीण नाली में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

आरसीसी सड़क के लिए तीन लाख 43 हजार रुपए धन अवमुक्त

वही उक्त मार्ग पर आरसीसी सड़क के लिए तीन लाख 43 हजार रुपए धन अवमुक्त हो चुका है, बावजूद विभाग की लापरवाही से आरसीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 


इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विभाग के प्रति नाराजगी जताई।प्रदर्शन करने वालों में रामाज्ञा राय,भरोस राजभर, विनय राय, श्रवण राजभर, संजय राजभर, रीना, रामरतन, गब्बर आदि रहे। 

क्या बोले जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती ?

इस सम्बंध में जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती ने कहा कि मामले की जानकारी है। जल्द ही मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर समस्या का निदान कराने का काम किया जाएगा।

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।