बिहार में लापरवाही की भेंट चढ़ी नल-जल योजना

बिहार में लापरवाही की भेंट चढ़ी नल-जल योजना


बिहार में दुर्गावती प्रखंड के सावठ गांव में इन दिनों सात निश्चय के तहत मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं नल-जल योजना खस्ताहाल है।

हाईलाइट्स-

● जल नल योजना के तहत सावठ गांव में पाइप बिछाने का काम करने के बाद गलियों की स्थिति बदतर हो चुकी

● यदि जितना पैसा था उसके हिसाब से ये काम हुआ होता तो इस तरह के हालात ग्राम सभा में पैदा नहीं होता

● कहीं पाइप ठीक नहीं तो कहीं नल से नलका गायब, कहीं पाइप लीकेज कहीं तो समय पर पानी नहीं मिल रहा

Breaking News दुर्गावती (कैमूर)। बिहार में दुर्गावति प्रखण्ड केे सावठ गांव में इन दिनों सात निश्चय के तहत मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं नल जल योजना खस्ताहाल है।

 जल- नल योजना के तहत सावठ गांव में पाइप बिछाने का काम करने के बाद गलियों की स्थिति बदतर हो चुकी है। आए दिन गलियों से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यही नहीं घरों को लिंक करने वाले पाइप को गलियों में बाहर से ही बिना बंद किये ही लगा दिया गया है। 


गलियों से आने वाले पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण लाल बहादुर शर्मा के घर जाने वाले मोड़ के पास पानी और गंदगी के अंबार से सड़न पैदा हो रही है। जिसके दुर्गंध से ग्रामीण तो परेशान हैं ही आने वाले राहगीर भी अपनी नाक दबाएं गुजरने के लिए विवश रहते हैं। गांव के उत्तर की तरफ देखा जाय तो पानी का सही निकास नहीं होने से यहां के लोग बहुत परेशान दिख रहे हैं। 


इस संबंध में ग्राम पंचायत के मुखिया से जानना चाहा तो मुखिया मकसूद अली ने बताया कि एक साल से कोरोना काल में सरकार का बजट पंचायत के खाते में नहीं आ रहा है, जिसके कारण आगे का काम बाधित है। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो यह तो सरकार और पंचायत नल जल विभाग के पदाधिकारियों के बीच का है। लेकिन दंश झेल रहे है ग्राम पंचायत के गांव सावठ के लोग। 


यदि जितना पैसा था उसके हिसाब से ये काम हुआ होता और गली के मरम्मती करण का काम तो इस तरह के हालत ग्राम सावठ में पैदा नहीं होती। 


इसी तरह से प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों के सभी गांव में नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के मिलीभगत से चढ़ गई है यदि ईमानदारी से पंचायत के हरगांव की सघन जांच करा ली जाएगी तो मामला बिल्कुल साफ होगा और जनता का सही काम होगा। 

कहीं पाइप ठीक नहीं है तो कहीं नल से नलका गायब है कहीं पाइप लीकेज है जिसके कारण गांव में गालियां बदबूदार हो गई है। तो समय पर पानी नहीं मिल रहा है। और तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्र

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।