बिहार में नहीं थम रही तस्करी, कार समेत भारी मात्रा में शराब बरामद

बिहार में नहीं थम रही तस्करी, कार समेत भारी मात्रा में शराब बरामद

कैमूर हिंदी समाचार 

बिहार राज्य के दुर्गावती क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में शराब की तस्करी चरम सीमा पर की जा रही है। इस पर अंकुश लगाने में नीतीश सरकार फेल नजर आ रही है।

हाईलाइट्स:

● एक तरह पंचायत चुनाव की सरगर्मी तो  दूसरी तरफ होली त्यौहार को लेकर शराब तस्कर सक्रिय

● वैगनार गाड़ी को रोककर चेक किया तो भारी मात्रा में मिला शराब 

● शराब तस्करों की फौज कैमूर जनपद के निकले


दुर्गावती (कैमूर)।
बिहार राज्य के दुर्गावती क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में शराब की तस्करी चरम सीमा पर की जा रही है। इस पर अंकुश लगाने नीतीश सरकार फेल नजर आ रही है।


आलम यह है कि पंचायती राज्य का चुनाव की सरगर्मी तो वहीं दूसरी तरफ होली त्यौहार को लेकर शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं।और आए दिन शराब समेत शराब तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे हैं।

 बीती रात करीब 8:00 बजे समकालीन चेकिंग अभियान के दौरान दुर्गावती पुलिस ने नेशनल हाईवे-2 पर मरहिया के पास से एक बैगनार कार को शराब के साथ बरामद किया।

 जानकारी के मुताबिक दुर्गावती पुलिस के द्वारा प्रतिदिन शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने मरहिया मोड़ के पास वैगनार गाड़ी को रोककर चेक करना प्रारंभ किया तो देखा कि वैगनार कार में भारी मात्रा में शराब है। 


पुलिस ने कार को तथा चालक और कार में सवार लोगों को बरामद कर थाने लाई ।पूछताछ के क्रम में कार में सवार दो लोगों ने बताया उत्तर प्रदेश से  शराब को लेकर हम लोग बिहार में खपाने के लिए ले जा रहे थे। 



गिरफ्तार व्यक्ति में जय हिंद कुमार मापत पुर थाना नुआंव रविंद्र कुमार सुखपुरवा थाना मोहनिया उपेंद्र कुमार सुखपुरवा जो रबिन्द्र कुमार का भाई था जो थाना मोहनिया तथा सभी जिला कैमूर के बताए जाते हैं।

इन लोगों के पास से कूल 504 पीस यानी 95 लीटर प्वाइंट 400 लीटर शराब बरामद किया गया साथ में कार भी जिसका नंबर जे एच 10 बीटी 1945 है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को जांच के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।