दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सावठ गांव तो बेहाल है ही, लेकिन पंचायत का मुख्य बाजार में भी बड़े जल मीनार द्वारा पानी सप्लाई की बदहाल व्यवस्था है। ग्रामीण अधिकारी व मुखिया को कोस रहे हैं।
हाईलाइट्स:
● सावठा गांव में हजारों लीटर पानी बर्बादी का जिम्मेदार कौन?
● मुख्य बाजार दुर्गावती बाजार में भी बड़े जल मीनार द्वारा पानी सप्लाई की बदहाल व्यवस्था
ब्रेकिंग न्यूज़, दुर्गावती (कैमूर)। बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सावठ गांव तो बेहाल है ही, लेकिन पंचायत का मुख्य बाजार दुर्गावती बाजार में भी बड़े जल मीनार के द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पानी इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही और मुखिया के अनदेखी के चलते बर्बाद हो रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषणा किए जाने के बाद नल जल का पानी नहीं तो मुखिया चुनाव नहीं लड़ पाएगा। आलम यह है कि इस ऐलान को भी मुखिया ताक पर रखे हुए हैं।
सावठ गांव का तो वह हाल है कि गांव की गलियों को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है और पाइप कहीं- कहीं तो ऊपर से ही लगा दिए गए
हैं । जिसके चलते आवागमन तो बाधित है ही पंचायत का सबसे बड़ा गांव होने के नाते उस गांव के कई घरों में अभी तक पानी की एक बूंद नहीं पहुंची है।
सबसे हैरतअंगेज हाल दुर्गावती बाजार का है जहां सुदूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग भी बाजार में मुश्किल से सर्विस रोड पर गुजरते नजर आ रहे हैं न ही प्रशासन और विभागीय लोग और न ही पंचायत का मुखिया इस पर ध्यान दे रहा है। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ बाजार वासियों में भी काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा