दुर्गावती पुलिस ने शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

दुर्गावती पुलिस ने शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार


पुलिस ने मोटरसाइकिल से काफी मात्रा में शराब लेकर आ रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में शराब बरामद किया है।

बरामद शराब, फोटो-pnp

Breaking Newsदुर्गावती (कैमूर)। पुलिस ने मोटरसाइकिल से  काफी मात्रा में शराब लेकर आ रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में शराब बरामद किया है ।

 गिरफ्तार शराब तस्कर भुपेश कुमार ग्राम गोराईपुर थाना भभुआ जिला कैमूर एवं सत्येंद्र बिंद ग्राम मोकरम थाना भगवानपुर जिला कैमूर के निवासी  है। 


मिली जानकारी के अनुसार  बुधवार को दिन में दुर्गावती पुलिस गश्त पर निकली हुई थी।
उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से दो बाइक से बिहार में शराब लाया जा रहा हैं। 
खबर लगते ही स्थानीय पुलिस महमूद गंज बाजार के पास पहुंचकर शराब तस्कर के आने का इंतजार करने लगी।

इसी बीच कुछ ही देर बाद दोनों बाइक सवार आते हुये दिखाई दिए। नजदीक आने पर  पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो भागने लगे इसी बीच पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।


पुलिस ने जब तलाशी ली तो ग्राम गोराराईपुर थाना भभुआ जिला कैमूर निवासी भूपेश कुमार के पास से एक बैग में 88 पीस टेट्रा पैक 180 एम एल तथा सत्येंद्र बिंद ग्राम मोकरम थाना भगवानपुर जिला कैमूर के पास से 180 एम एल का 25 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ।

इन दोनों ने मोटरसाइकिल से यूपी से शराब लेकर बिहार में आ रहे थे, पुलिस द्वारा शराब एवं मोटरसाइकिल सहित दोनों लोगों को  दुर्गावती थाने लाया गया। जहां पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।