दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के भभुआ गया क्षेत्र के बीच दोस्ताना 20-20 मैच महाराणा प्रताप कालेज मैदान में खेला गया।
ब्रेकिंग न्यूज़, कैमूर (भभुआ)। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के भभुआ क्षेत्र और गया क्षेत्र के बीच दोस्ताना 20-20 मैच महाराणा प्रताप कालेज मैदान में खेला गया।
जिसमें टॉस जीतकर प्रतीक की कप्तानी में गया। टीम को बल्लेबाजी के लिए पहले चुना गया और गया की तरफ़ से राहुल वत्स एवं राकेश तथा अन्य सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जिनमें भभुआ को जीत के लिये 142 रनों का लक्ष्य दिया गया। और जवाब में भभुआ टीम ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए मात्र 17 ओवर में 8 विकेट गवाते हुए 145 रन बनाया।
जहां आशीष ठाकुर की कप्तानी में भभुआ के तरफ़ से अंकित ने अमित के साथ बेहतरीन साझेदारी की एवं अंकित ने शानदार ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाया।
इन दोनों के बाद रविंद्र नेगी एवं ब्रजेश कुमार ने मैच Winning पारी खेल कर सिर्फ़ 17 ओवर में भभुआ टीम के लिये जीत दर्ज किया ।
मैच के मैन ऑफ़ द मैच रविंद्र नेगी रहे और उन्होंने 35 रन बनाए थे। दोनों टीम की तरफ़ से कुल मिलाकर लगभग 60-65 खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस मौके पर खेल शानदार दोस्ताना खेला गया जहां पर उपस्थित दर्शकों ने काफी आनंद उठाया।
रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा