किसान नेता की मांग पर डीएम ने रिंग रोड पर अंडर पुल निर्माण का दिया निर्देश

किसान नेता की मांग पर डीएम ने रिंग रोड पर अंडर पुल निर्माण का दिया निर्देश

जनपद के बसनी बसरतिया मार्ग पर बन रहे रिंग रोड में अंडरपास की मांग को लेकर किसान नेता केदार यादव ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा था।

हाईलाइट्स:

● दर्जन भर गांवों को पुल निर्माण से मिलेगी राहत, नहीं तय करना पड़ेगा छह किमी की बेवजह दूरी 

● रिंग रोड में अंडरपास की मांग को लेकर किसान नेता केदार यादव सहित क्षेत्रीय लोंगों ने  डीएम चन्दौली को सौंपा था ज्ञापन

● जिलाधिकारी चन्दौली ने संज्ञान में लेकर अंडर पास बनाने का संबंधित ठेकेदार को दे दिए निर्देश, किसानों में खुशी की लहर


ब्रेकिंग न्यूज़चन्दौली। जनपद के बसनी बसरतिया मार्ग पर बन रहे रिंग रोड में अंडरपास की मांग को लेकर किसान नेता केदार यादव ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा था। जिसको जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर अंडर पास बनाने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दे दिया है।

 इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों सहित किसानों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में रिंग रोड पर अंडर पास व पुल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है‌। 

लेकिन बसनी बसरतिया मार्ग पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव नहीं था। जब यह जानकारी किसान नेता केदार यादव को तो वे क्षेत्र के  दर्जन भर ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय विधायक प्रभु नारायण यादव आदि लोगों से समस्या के बाबत जानकारी दी। सभी इनसे सहमति पत्र के साथ प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर समस्या से अवगत कराया। 

इन्होंने कहा कि यह रास्ता अवरुद्ध हो जाने से लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को लगभग 6 किलोमीटर दूरी तय कर आवागमन करना पड़ेगा। इसके साथ ही किसानों को खेती बाड़ी में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। 

इसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को अंडरपास बनाने का निर्देश दे दिया है। पुल बना रही कंपनी के हेड सुपरवाइजर रामविलास यादव ने बताया कि अंडरपास का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। 

यह जानकारी होते ही किसान नेता केदार यादव, विनोद मिश्र,महेंद्र यादव,अनिल बारीमुकेश राहुल,पंधारी, हैदरअली, राम आश्रय मास्टर,लालबरत प्रजापति,रामचरण चौहान,बंसराज यादव, विकास यादव,टुनटुन यादव,मंगल पासवान, बाबूनंदन पासवान, दुर्गा विश्वकर्मा आदि लोगों ने यहां पर पहुंचकर खुशी जाहिर किया।

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।