हिन्दी समाचार/ चन्दौली
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय केशवपुर के भवन मरम्मत के लिए लगभग 15 लाख रुपए शासन द्वारा पास किया गया है। ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है।
Breaking News,चन्दौली। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय केशवपुर के भवन मरम्मत के लिए लगभग 15 लाख रुपए शासन द्वारा पास किया गया है। ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है ।लेकिन मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जनपद के केशवपुर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पिछले कई वर्षों से खंडहर में तब्दील हो चुका था। जिसके लिए पिछले वर्ष लगभग 15 लाख रुपए लागत से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा मानक की अनदेखी की जा रही है।
Also Read: कांग्रेस की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा
यही नहीं वायरिंग, टाइल्स, समरसेबल, शौचालय आदि का भी इसमें प्रावधान है। लेकिन इसमें भी गोलमाल किया जा रहा है ।इसको लेकर क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार ,मोहम्मद इस्माइल ,रोपन राम, अशोक कुमार ,परशुराम ,चंद्र भूषण एडवोकेट ,विजेंद्र कुमार आदि लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है।