हिंदी समाचार-चंदौली
उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सकलडीहा कस्बा के नागेपुर गांव निवासी प्रोफेसर आमोद प्रकाश चतुर्वेदी ने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भारी सहयोग संघ के नेताओ को समर्पित किया।
फोटो:सवा लाख का चेक देते प्रोफेसर आमोद प्रकाश चतुर्वेदी
●आरा बिहार में वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय में नियुक्त हैं प्रोफेसर
Breaking News/चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सकलडीहा कस्बा के नागेपुर गांव निवासी प्रोफेसर आमोद प्रकाश चतुर्वेदी ने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भारी राशि सहयोग के लिए समर्पित किया।
इसके पूर्व क्षेत्र में मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं, इस क्रम में बुधवार को प्रोफेसर श्री चतुवेर्दी ने अपने आवास पर संघ के नेताओं को मंदिर निर्माण के लिये एक लाख 29 हजार 651 रूपया अपने एक माह का वेतन व पेंशन से दिया। प्रोफेसर के इस कार्य का सभी सराहना कर रहे हैं। इनका मानना है कि धर्म और आस्था से बड़ा कोई धन नहीं है।
उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सकलडीहा कस्बा के नागेपुर निवासी जेपी चौबे के दो पुत्र प्रोफेसर आमोद प्रकाश चतुर्वेदी और अविरल जगत चतुर्वेदी हैं।
बताते हैं कि प्रोफेसर आमोद प्रकाश चतुर्वेदी आरा बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय में प्रोफेसर पद पर नियुक्त हैं। लम्बे समय से राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये संघ के नेताओं से सम्पर्क साध रहे थे। यहां तक कि नागेपुर स्थित आरएसएस के मुख्यालय पर भी पहुंचे थे।
अंत में भाजपा नेता सूर्यमुनी के प्रयास संघ के प्रांत शारीरिक प्रमुख राजन व जिला संघ चालक गुलाब सिंह से मुलाकात कर सहयोग का प्रस्ताव रखा। अपने आवास पर सभी की उपस्थिती में एक माह का वेतन और पेंशन मिलाकर कुल एक लाख 29 हजार 651 रूपया का चेक मंदिर निर्माण के लिये सौंपा।
संघ के लोगों ने प्रोफेसर के इस पहल का सराहना की। इस मौके पर सकलडीहा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी, संगठन मंत्री विद्या सागर, जिला बौद्धिक प्रमुख अजय, खंड अभियान प्रमुख देवेन्द्र दत्त पांडेय, रमाशंकर खरवार, विजय गुप्त, संतोष सोनी, मोनू पांडेय, सूरज पांडेय, रिंकू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-विशाल पटेल